इस खिलाड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर मचाया तहलका, वनडे क्रिकेट में 'कप्तान' के तौर पर खेली सबसे बड़ी पारी

श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की 129 गेंद पर 122 रन की नाबाद पारी खेलकर न केवल बांग्लादेश को बड़ी जीत दिलाई, बल्कि शतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांग्लादेश कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (फाइल फोटो)

One Day Cricket Record: बांग्लादेश (Bangladeh) के नजमुल हुसैन शांतो ने ने श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ पहले वनडे मैच में इतिहास रच दिया है. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 122 रन की नाबाद पारी बांग्लादेशी कप्तान के तौर पर खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. ऐसा कर शांतो ने Mushfiqur Rahim के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की 129 गेंद पर 122 रन की नाबाद पारी खेलकर न केवल बांग्लादेश को बड़ी जीत दिलाई, बल्कि शतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे.

मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने वनडे में कप्तान के तौर पर 117 रनों की पारी साल 2014 में भारत के खिलाफ खेली थी. (highest score by a Bangladesh captain in men's ODIs)  इसके अलावा Tamim Iqbal ने बांग्लादेश के लिए कप्तान के तौर पर वनडे में 112 रन की पारी खेली थी.

मोहम्मद अशरफुल चौथे बल्लेबाज है, जिन्होंने 109 रन की पारी कप्तान के तौर पर खेली थी. वहीं, दिग्गज शाकिब अल हसन ने वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी बांग्लादेश की ओर से 106 रन की खेली थी. 

इस मैच में शांतो के साथ मिलकर मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने भी धमाकेदार पारी खेली, रहीम 84 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे.  रहीम और शांतों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. शांतो ने जहां 129 गेंद पर 122 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 2 छक्के लगाए.

रहीम ने 84 गेंद पर 73 रन की की नाबाद पारी खेली. रहीम ने अपनी पारी में 8 चौके लगाने में सफल रहे. वही,श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 48.5 ओवर में 255 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से Janith Liyanage ने 67 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें-