IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत की बुरी हार, आस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद अब मुश्किल हुई WTC फाइनल की राह

Adelaide Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की राह आसान नहीं होगी. फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को आने वाले मैचों में चमत्कारिक प्रदर्शन दिखाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Border-Gavaskar Trophy: एडिलेड में दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC Final) की राह आसान नहीं होगी. चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को आने वाले मैचों में चमत्कारिक प्रदर्शन दिखाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद समीकरण काफी बदल गए हैं. भारत को अब अब अपने बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

दूसरी पारी के चौथे ओवर में ही खत्म हो गया मैच

सीरीज के दूसरे टेस्ट में मैच में टॉस भारतीय टीम ने जीता. भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते 180 रन पर ही टीम ऑल आउट हो गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. जवाब में दूसरी पारी में भी भारतीय टीम महज 175 रन बना सकी और लक्ष्य सिर्फ 19 रनों का दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने टीम ने चौथे ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता.

Advertisement

इस मैच के रिजल्ट के बाद कुछ ऐसा है समीकरण  

एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले से तीसरी पायदान पर फिसल गई है. फिलहाल तीसरे नंबर पर काबिज रहने वाली ऑस्ट्रेलिया  रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है. फिलहाल दूसरे नंबर पर बने दक्षिण अफ्रीका की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा उसे बाकी बचे तीनों ही टेस्ट मैच जीतने होंगे. अब दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका सीरीज के रिजल्ट भी काफी कुछ निर्भर करेगा. वहीं, 29 फरवरी से कंगारू की टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः IPL मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, पंत, अश्विन जैसे दिग्गजों के लिए लगेगी बोली, नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ी रजिस्टर्ड

Advertisement