विज्ञापन

Mohammad Kaif: कड़ाके की ठंड में क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने कपड़े उतारकर संगम में लगाई छलांग, यूजर बोले-सिराज को भी ले जाओ  

Mohammad Kaif: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ में महाकुंभ से पहले यमुना में डुबकी लगाई. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर इसका वीड‍ियो शेयर क‍िया है. 

Mohammad Kaif: कड़ाके की ठंड में क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने कपड़े उतारकर संगम में लगाई छलांग, यूजर बोले-सिराज को भी ले जाओ  

Mohammad Kaif: मोहम्‍मद कैफ ने कड़ाके की ठंड में नाव पर सारे पकड़े उतारकर संगम में छलांग लगा दी. वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए ल‍िखा,  "अबे इसी यमुना में तैराकी सीखा हूं." यूजर @m_libin ने लिखा, ऋषभ पंथ और मोहम्‍मद स‍िराज को भी साथ ले जाओ. दोनों टीम हराने में कोई कसर नहीं रखते हैं."  यूजर @AtulDwi61254443  ने ल‍िखा, "दिल खुश कर दिया आपने इलाहाबादी का डंका पूरे विश्व मे बजाने के लिए धन्यवाद." यूजर  @aviralwtd ने ल‍िखा, "लाजवाब कैफ भाई. ऐसे ही नहीं सब आपको प्यार करते हैं. प्रयागराज की धरती से निकले और जमुना जी की गोद में खेलें सितारे हैं आप."

पैृतक घर प्रयागराज पहुंचे कैफ 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्‍मद कैफ कमेंट्री करते हैं. कुछ द‍िनों से ब्रेक पर हैं और फैम‍िली के साथ समय ब‍िता रहे हैं. मोहम्‍मद कैफ अपने पर‍िवार के साथ यूपी के प्रयागराज अपने पैतृक घर पहुंच हैं. मोहम्‍मद कैफ का पैतृक घर प्रयागराज के कीडगंज में हैं. प्रयागराज में महाकुंभ भी 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा. मोहम्‍मद कैफ नाव पर सारे कपड़े उतारकर संगम में छलांग लगा दी. नाव पर उनका बेटा भी बैठा है. कूदूं क्‍या ? यह कहते हुए मोहम्‍मद कैफ यमुना में छलांग लगा दी. उन्होंने इलाहाबादी अंदाज वीड‍ियो शेयर करते हुए कैप्‍शन ल‍िखा, "अबे इसी यमुना में तैराकी सीखा हूं."

138 इंटरनेशनल मैच चुके कैफ 

मोहम्‍मद कैफ 138 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 3 शतक और 20 अर्धशतक सह‍ित 3 हजार 377 रन बनाए हैं. 13 टेस्‍ट मैचों में 624 और 125 वनडे मैच में 2 हजार 753 रन बनाए हैं. कैफ ने अंडर-19 स्‍तर पर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी. कैफ को भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिना जाता है.  

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में छाया घना कोहरा, जल महल हुआ ‘गायब', 31 दिसंबर तक तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close