R Ashwin Retired: आर अश्‍व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ल‍िया सन्‍यास, कप्‍तान रोह‍ित शर्मा हुए भावुक 

R Ashwin Retired: अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लेने का कमाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आर अश्‍व‍िन ने इंटरनेशनल क्रि‍केट से सन्यास ले ल‍िया.

R Ashwin Retired: भारत के द‍िग्‍गज स्‍प‍िनर आर अश्‍विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्‍यास का ऐलान कर द‍िया. उन्होंने गाबा में टेस्‍ट के ड्रा होने के बाद फैसला सुनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में र‍िटायरमेंट का ऐलान क‍िया. उन्होंने कहा क‍ि मेरा सयम यहीं खत्‍म होता है. रोह‍ित शर्मा भावुक होकर गले लग गए. अश्विन ने रिटायरमेंट के दौरान कहा, "मैं इस समय काफी इमोशनल हूं और मैंने अपने करियर का भरपूर लुत्फ उठाया है".

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में खेलकर किया था. अपना आखिरी मैच अश्विन ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले और इस दौरान 537 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने वनडे में 116 मैच में 156 विकेट लिए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 65 मैच खेलकर कुल 72 विकेट अपने नाम किए. 

अश्‍व‍िन ने 106 टेस्‍ट मैच खेले 

अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लेने का कमाल किया है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज भी हैं. अश्विन ने 37 बार ये कारनामा अपने टेस्ट करियर में किया है. अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 765 विकेट हासिल किए हैं.

टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक अश्‍व‍िन के नाम 

अश्विन के नाम टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है, अश्विन के नाम 3503 टेस्ट रन भी दर्ज है.  भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन 300 विकेट और 3000 रन का डबल धमाके करने वाले दुनिया के सिर्फ़ 11वें ऑलराउंडर हैं.  उनके नाम मुतैया मुरलीधरन के बराबर सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

तीसर टेस्‍ट मैच ड्रॉ 

भारत और ऑस्‍ट्रेल‍िया के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट स‍ीरीज का तीसरा टेस्‍ट ब्रिस्‍बेन में खेला गया. बारशि की कारण तीसरा टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया. भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसल किया था. ऑस्ट्रेल‍िया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 260 रन ही बना सकी. ऑस्‍ट्रल‍िया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्‍य रखा था. बार‍िश की वजह से पांचवें द‍िन का मैच ड्रॉ हो गया. 

यह भी पढ़ें: REET परीक्षा के दिन बंद करनी पड़ेंगी ये दुकानें, हॉस्टल के लिए भी नए नियम; पेपर लीक से ऐसे निपटेगी भजनलाल सरकार

Advertisement