DC vs RR ILP Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का 32वां मैच का परिणाम सुपरओवर से निकला. इस आईपीएल सीजन का यह पहला सुपर रहा. सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को हरा दिया है. सुपर ओवर में रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर (06) और रियान पराग (04) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि गेंद मिचेल स्टार्क ने थामी. हेटमायर और पराग ने चौके मारे लेकिन पराग फ्री हिट पर रन आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल (00) भी इसके बाद रन आउट हुए जिससे दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य मिला.
गलत साबित हुआ सैमसन का फैसला
दिल्ली की ओर से लोकेश राहुल (नाबाद 07) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 06) बल्लेबाजी के लिए उतरे, जबकि रॉयल्स ने गेंद संदीप शर्मा को थमाई. राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर चौका मारा. स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. संजू सैमसन का टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला राजस्थान के लिए सही साबित नहीं हुआ. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के 189 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 188 रन बना सकी.
यशस्वी ने बनाए 51 रन
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 4 छक्के और 3 चौके के साथ 37 गेंद में 51 रन बनाए. वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 31 रन, ध्रुव जुरेल ने 26 रन, रियान पराग ने 8 रन, शिमरोन हेटमायर ने 15 रन, जबकि नीतेश राणा ने 28 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए. 76 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा.
रियान पराग अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल के रूप में 112 रन पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. यशस्वी कुलदीप की गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथ कैच आउट हुए. तीसरा विकेट नीतेश राणा (161 रन पर) और चौथा विकेट ध्रुव जुरेल (188 रन पर) के रूप में गिरा. मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिले.
अभिषेक पोरेल की तूफानी पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर अभिषेक पोरेल की तूफानी पारी के बाद कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पांच विकेट पर 188 रन बनाए. ओपनर अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उन्होंने लोकेश राहुल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की.
अक्षर ने अंत में 14 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 34 रन जबकि स्टब्स ने 18 गेंद में दो चौकों और इतने ही छक्कों से नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया. रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए. वानिंदु हसरंगा (38 रन पर एक विकेट) और महेश तीक्षणा (40 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.
यह भी पढे़ं- PBKS vs KKR Match: कोलकाता को 95 रन पर समेट पंजाब ने बनाया महारिकॉर्ड, 17 साल के IPL इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम