Champions Trophy Final: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में लगातार चौथा फाइनल खेल रही है. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में यह फाइनल उसी पिच पर खेलेगी, जहां 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 43वें ओवर में छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था.
सभी मैच में टॉस हारे, लेकिन टीम रही अपराजित
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत चारों टॉस हारने के बावजूद एक मैच भी नहीं हारी. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. भारतीय टीम को फाइनल में मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रखती है.
दुबई में 4 में से 3 बार लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने हासिल की जीत
दुबई में खेले गए इस चैंपियंस ट्रॉफी के चार मुकाबलों में से तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले हैं और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 265 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज किया था.
इस पिच पर छक्के लगाना आसान- सुनील गावस्कर
मैच से पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इयान बिशप ने पिच का विश्लेषण करते हुए कहा था, “यह ऐसी पिच है जहां छक्के लगाना आसान नहीं होगा. 270 के आसपास का स्कोर ऐसा होगा, जिसका बचाव किया जा सकता है.”
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत का मानना है कि टॉस का नतीजा फाइनल में ज्यादा मायने नहीं रखता है. क्योंकि भारत की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है. हम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. अब भारतीय टीम इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है कि मुझे नहीं लगता कि टॉस बहुत मायने रखता है."
यह भी पढ़ेंः आज कौन बनेगा क्रिकेट का चैंपियन ? क्या भारत के लिए अनुकूल है दुबई की पिच, जानिये पिच रिपोर्ट