Champions Trophy- 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. देशभर के क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त भी हैं और प्रार्थना भी कर रहे हैं. राजधानी जयपुर (Jaipur) में क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. उन्हें उम्मीद है कि भारत आसानी से यह मुकाबला जरूर जीतेगी. प्रशंसकों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भरोसेमंद बैटिंग लाइनअप और मजबूत गेंदबाजी के बूते इस मैच में जीत हासिल करेगी.
विराट की फॉर्म और रोहित के लंबे-लंबे सिक्सर का इंतजार
इस हाई वोल्टेज मैच के लिए हर शहर से लेकर छोटे कस्बे तक जोश और जुनून नजर आ रहा है. उदयपुर के फील्ड क्लब में खिलाड़ियों में भी इसी प्रकार का उत्साह देखने को मिला. सभी ने एक सुर में कहा कि जीतेगा तो भारत ही. इसके साथ ही सभी को बेसब्री से विराट कोहली के फॉर्म में लौटने का इंतजार है तो वहीं रोहित शर्मा के लंबे-लंबे सिक्सर की उम्मीद भी जताई जा रही है.
चूरूवासी भारत की जीत की कर रहे हैं कामना
भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले चूरूवासी भी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं. दुबई के नेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर प्रार्थनाओं और दुआओं का सिलसिला जारी है. लोगों को उम्मीद है कि हर बार की तरह भारतीय टीम पाकिस्तान को इस मुकाबले में हराएगी. यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है।
क्रिकेट प्रेमी बोले- भारत लेगा 2017 की हार का बदला
रेगिस्तान में भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जैसलमेर के लोग भी भारतीय टीम की जीत का दावा कर रहे हैं. भी किया है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि इस बार भारत साल 2017 की हार का मुंहतोड़ जवाब देगा.
अजमेर में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारियां
वहीं, अजमेर में शहरभर में इस मैच को लेकर भारी जोश और रोमांच का माहौल है. लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की तैयारियां कर रहे हैं. एक खेल मैदान में खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान सभी ने विश्वास जताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. कई खिलाड़ियों ने कहा कि यदि भारत पहले बल्लेबाजी करता है, तो 350 के करीब रन बनाने की संभावना है. जिससे पाकिस्तान पर दबाव बढ़ जाएगा. प्रशंसकों का मानना है कि भारतीय गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकेंगे.
यह भी पढ़ेंः आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, 74 मैच खेले जाएंगे; सभी टीम घरेलू मैदान के बाहर भी खेलेंगी मुकाबले