T20 WC 2024: हार्दिक की आंखों में आंसू, रोहित-कोहली भी हुए भावुक, चैंपियन बनते कुछ ऐसा था 'हमारे हीरो' का हाल

17 साल बाद टी20 विश्वकप खिताब जीतने पर मैदान पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी भावुक नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे 2007 और 2011 याद आ रहा था.

Advertisement
Read Time: 2 mins
भावुक हुई भारतीय टीम

T20 WC 2024 Final: शनिवार को खेले गए टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (India VS South Africa) हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने इतिहास रचते हुए 17 साल बाद टी20 विश्वकप का (T20 WC 2024 Champion) खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. वहीं, इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. 

विराट कोहली ने बनाए 76 रन

विराट कोहली ने फाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टी20 विश्वकप जीतने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli Retirement) ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया फाइनल मैच उनके टी20 करियर का आखिरि मैच है और ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 तो शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा मात्र 9 रन ही बना सके.

हार्दिक पांड्या ने झटके 3 विकेट

उधर अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा हेनरिक्स क्लासेन 52 रन बनाए, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट करके मैच को भारत के पाले में कर दिया. गेंदबाजी के दौरान भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट, जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिले.

Advertisement

17 साल बाद भारत ने रचा इतिहास

17 साल बाद टी20 विश्वकप खिताब जीतने पर मैदान पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी भावुक नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे 2007 और 2011 याद आ रहा था. बता दें कि 2007 में पहली बार भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप जीता. इसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था. अब 13 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें- ICC T-20 WC: 17 साल बाद भारत विश्व विजेता, रोमांचक खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दी शिकस्त

Advertisement