IND vs AUS: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का मिला टिकट, कोहली-राहुल की पारी ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी

ICC Champions Trophy Semi Final: भारतीय गेंदबाजी में मोहम्मद शमी 48 रन पर तीन विकेट देकर एक बार फिर हीरो साबित हुए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट तो हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

IND vs AUS Semi Final: भारत ने मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 84 रन बनाए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 28, शुभमन गिल (आठ) और श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फाइनल में भारत की एंट्री राह और आसान कर दी. पांड्या ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 गेंदों में 28 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल भी 2 चौके और 2 छक्के के साथ 34 गेंद में 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे. 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 264 रन

इससे पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 61 रन की दो बेहतरीन पारियां खेलीं. वहीं, ट्रैविस हेड ने 39, मार्नस लाबुशेन ने 29 और बेन ड्वारशुइस ने 19 रन बनाये. भारतीय गेंदबादी में मोहम्मद शमी 48 रन पर तीन विकेट देकर एक बार फिर मैच के हीरो साबित हुए. वही, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट तो हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

Advertisement

पहले पावरप्ले में शमी और हार्दिक पांड्या दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों ने असरदार रहे, लेकिन शमी ने पारी की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शून्य पर कैच करने का मौका छोड़ दिया. शमी ने अपने दूसरे ओवर में कूपर कोनोली को नौ गेंदों पर शून्य पर आउट कर पहला विकेट झटका. कोनोली के बल्ले से लगती हुए गेंद को स्टंप के पीछे केएल राहुल ने पकड़ा.

Advertisement
कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के बावजूद, भारत की अनुशासित गेंदबाजी ने वनडे विश्व चैंपियन को 300 रनों के आंकड़े तक पहुंचने से रोक दिया. 

हेड ने चौके की लगाई हैट्रिक

इसके बाद अगले ओवर ही में हेड ने पांड्या को चौका और छक्का लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मिड-ऑफ को पार करने के बाद हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर एक शक्तिशाली फ्लिक के साथ छक्का लगाकर इसे बेहतर बनाया. हेड ने शमी के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा और ओवर से 14 रन जुटाते हुए चौकों की हैट्रिक लगाई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भारत के तेज गेंदबाजों के पिटने पर रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को लगाया और उन्होंने हेड और स्टीव स्मिथ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. 

Advertisement

विकेट की तलाश में रोहित ने नौवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती को उतारा. दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज ने वही किया जिसकी उनसे उम्मीद थी - हेड को 39 रन पर आउट कर दिया, जिन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. उप कप्तान शुभमन गिल ने लॉन्ग-ऑफ पर शानदार कैच लपका और भारत को मैच का दूसरा विकेट दिलाया.

स्मिथ ने वनडे में लगाया 35वां अर्धशतक

जडेजा ने लाबुशेन (29) को आउट करके साझेदारी तोड़ी, जो 23वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उधर स्मिथ ने 68 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो वनडे में उनका 35वां अर्धशतक था. पचास रन बनाने के तुरंत बाद, स्मिथ ने जडेजा की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ पर अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा. उसी ओवर में, जडेजा ने जोश इंगलिस (11) को आउट करके साझेदारी तोड़ी. इसके बाद शमी ने वापसी करते हुए स्मिथ को 73 रन पर आउट कर दिया.

हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 38वें ओवर में अक्षर ने उन्हें 7 रन पर आउट कर दिया. कैरी ने अंत में शानदार पारी खेली और 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और सातवें विकेट के लिए बेन ड्वारशुइस के साथ 34 रन की साझेदारी की, इससे पहले चक्रवर्ती ने 46वें ओवर में ड्वारशुइस को पवेलियन भेज दिया. चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवरों में 2-49 के आंकड़े हासिल किए, जिसमें हेड का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था.

यह भी पढे़ं-  IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 'विराट' जीत, कोहली ने ठोका वनडे करियर का 51वां शतक