IND vs AUS, World Cup 2023: 'आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे', अहमदाबाद पहुंचते ही सचिन तेंदुलकर का पहला बयान

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने मैच को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है. सचिन ने कहा, 'मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे. सब इस दिन की राह देख रहे थे.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

Cricket World Cup Final 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने 1983 और 2011 में खिताब जीतकर चौथी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच विश्व कप जीतने के बाद आठवीं बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है. ऐसे में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. रविवार सुबह से ही लोगों का अहमदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी कुछ ही देर पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने मैच को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है. सचिन ने कहा, 'मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे. सब इस दिन की राह देख रहे थे.'

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल के लिए और टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर लोग इकट्ठा हुए हैं. स्टेडियम के बाहर मेन इन ब्लू की यूनिफॉर्म में लोग इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं. लोगों के चेहरे पर मैच पर लेकर भारी उत्साह साफ नजर आ रहा है. बाहर जमा लोगों से बातचीत करते पर उन्होंने कहा कि 'यह 12 साल बाद है कि हम विश्व कप फाइनल में पहुंचे हैं, और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैच) प्रतिष्ठित होना चाहिए.'

Advertisement

एक्टर मनोज जोशी के अहमदाबाद पहुंचने का भी एक वीडियो सामने आया है. मीडिया से बातचीत में अभिनेता ने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल के लिए अहमदाबाद आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं. यह एक ऐतिहासिक मैच होने जा रहा है.'