IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, दुबई स्टेडियम में टॉस की अब तक क्या रही भूमिका

IND vs PAK: भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार टॉस जीता है और 6 मैचों में जीत दर्ज की है. भारत का यहां पर औसत टीम स्कोर 224 रन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो (ANI)

IND vs PAK:  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा. भारतीय टीम चैंपियंस ट्राॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. वहीं. मेजबान पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी.  दोंनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं. इन मैचों में भारतीय टीम ने 70 मैचों में टॉस जीता है, तो वहीं पाकिस्तान ने 65 मुकाबलों में टॉस जीता है. यानी अधिकतर मौकों पर सिक्का भारत के पक्ष में गिरा है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक टॉस की क्या भूमिक रही है.

भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी को सबसे ज्यादा चुना

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 135 वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर 33 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 37 बार पहले गेंदबाजी को चुना है. वहीं पाकिस्तान ने 36 बार पहले बल्लेबाजी चुनी है और 29 बार गेंदबाजी चुनी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 59 मैच हुए हैं, जहां टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी चुनी गई है, जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है.

Advertisement

पहले गेंदबाजी करने वालों का पलड़ा भारी

यह आंकड़ा इस मैदान पर टॉस की भूमिका को काफी हद तक संतुलित करता है, लेकिन जब इस मैदान पर मिली जीत पर नजर डालते हैं, तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 मैचों में जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है. पिछली बार हुए मुकाबले में भी यहां दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी.

Advertisement
भारतीय टीम ने तब बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारा था और उन्हें पहले गेंदबाजी का न्यौता मिला था. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारत या पाक? इस मैदान पर कौन भारी 

इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं. हालांकि पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है. इतने मैच किसी भी टीम ने इस मैदान पर नहीं खेले हैं. पाकिस्तान को ही यहां पर सबसे ज्यादा 8 बार जीत मिली है. मैन इन ग्रीन ने इस मैदान पर 13 बार टॉस जीता है. 

Advertisement

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार टॉस जीता है और 6 मैचों में जीत दर्ज की है. भारत का यहां पर औसत टीम स्कोर 224 रन है. जबकि पाकिस्तान का औसत स्कोर इस मैदान पर 232 रन रहा है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहता है और दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 193 रन है.

यह भी पढे़ं- IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, 74 मैच खेले जाएंगे; सभी टीम घरेलू मैदान के बाहर भी खेलेंगी मुकाबले