IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत आज, देखें संभावित प्लेंइग XI

IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज IPL-2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPL 2024 RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. जीतने वाली टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इन 21 मुकाबलों में 5 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी. 13 बार राजस्थान रॉयल्स की टीम जीती है. 3 मैच टाई हो गया. आरसीबी पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. एक समय था जब वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थे. राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले 5 मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है.

RR ने लगातार 4 मैच गंवाए

राजस्थान रॉयल्स लगातार 4 मैच गंवाए हैं. 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में से जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. 

Advertisement

RCB की संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेंंइग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

RR की संभावित प्लेंइग-XI

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेंइग XI: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत  

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत पिछले कुछ मुकाबले के प्रदर्शन के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भारी दिखाई पड़ रहा है. प्लेऑफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे.  ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है. 

विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस अच्छे फॉर्म में 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की बात करें तो आरसीबी टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम की बल्लेबाजी रही है.  विराट कोहली के अलावा कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार ने भी बल्ले से अपना दमखम दिखाया है. 

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, आंधी के साथ होगी; 6 जिलों में Yellow Alert