IPL 2025 Auction: सऊदी अरब में आज 577 क्रिकेटरों पर लगेगी बोली, ऋषभ पंत और केएल राहुल पर रहेंगी निगाहें

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार 24 नवंबर और सोमवार 25 नवंबर को जेद्दा के आलीशान अबादी अल जौहर एरिना में आयोजित किया जाएगा. सभी 10 फ्रेंचाइजी के बीच इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Auction

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा शहर में अगले दो दिनों में कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार 24 नवंबर और सोमवार 25 नवंबर को जेद्दा के आलीशान अबादी अल जौहर एरिना में आयोजित किया जाएगा. सभी 10 फ्रेंचाइजी के बीच इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. जिसमें कुल 1,574 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इसमें 1,165 भारतीय खिलाड़ी और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें हैं, लेकिन इनके अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार नीलामी में उतर रहे हैं. इस बार पहले से ज्यादा पैसा खर्च होगा क्योंकि बीसीसीआई ने नीलामी पर्स को बढ़ा दिया था.

खिलाड़ियों का बेसप्राइज दो करोड़ रूपये

नीलामी के लिए 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइज दो करोड़ रूपये है. मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर ( 8.5 करोड़ रूपये ) का आंकड़ा पार कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन होने वालों में खिलाड़ियों की लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं. विशेष रूप से, ब्रेकडाउन में 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 272 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 152 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो पहले आईपीएल सीज़न में खेले हैं, 3 अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्हें पहले आईपीएल का अनुभव है, 965 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 104 अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दस आईपीएल फ्रेंचाइजी में से हर टीम ज्यादातर 25 खिलाड़ी रख सकती है. मेगा नीलामी से पहले संबंधित फ्रेंचाइजी ने कुल 574 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था. इसी में कुछ नामचीन खिलाड़ी भी शामिल थे. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे नाम हैं, जो 12 मार्की खिलाड़ियों का हिस्सा हैं. इन तीनों कप्तानों को रिटेंशन की समयसीमा से पहले उनकी संबंधित फ्रैंचाइज़ियों ने रिलीज़ कर दिया था.

Advertisement

वही 2018 के बाद पहली बार, मार्की खिलाड़ियों को दो सेटों में डिलाइड किया गया है, जिसमें सात इंडियनऔर और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. पहले सेट में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जबकि दूसरे सेट में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. विदेशी मार्की खिलाड़ी मिशेल स्टार्क, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर और कैगिसो रबाडा हैं.

RTM कार्ड का टीमें करेंगी यूज

नीलामी के दौरान कई टीमें राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है , फिलहाल उनके पास कोई RTM कार्ड नहीं होगा. पंजाब किंग्स (PBKS) के पास चार RTM, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास तीन और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास दो हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), गुजरात टाइटन्स (GT), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) में से हर किसी के पास एक-एक RTM है.

यह भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, पंत, अश्विन जैसे दिग्गजों के लिए लगेगी बोली, नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ी रजिस्टर्ड

Topics mentioned in this article