IPL के सबसे पहले मैच में भी भिड़े थे KKR और RCB, अकेले 158 रन बनाए थे इस खिलाड़ी ने

Cricket: 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल (IPL) के सबसे पहले मैच में टक्कर RCB और KKR के बीच टक्कर हुई थी. दोनों टीमों की कप्तानी भारत के दो स्टार खिलाड़ी कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बैंडन मैक्कलम ने आईपीएल के पहले ही मैच को धमाकेदार बना दिया था

IPL 2025: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)के 18वें सीजन के उद्घाटन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. आज 22 मार्च को ओपनिंग मैच में  पिछली बार के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला होना है. आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई  थी और देखते-देखते इसने क्रिकेट जगत की पूरी कहानी बदल दी. आईपीएल में खेला गया सबसे पहला मैच भी KKR और RCB के बीच हुआ था. हालांकि, वो मैच बेंगलुरु में हुआ था.

IPL का पहला मैच KKR vs RCB 

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडिय में 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के 2007-08 के सीज़न शुरू हुआ था. पहले मैच में टक्कर RCB और KKR के बीच हुई. दोनों ही टीमों की कप्तानी भारत के दो स्टार खिलाड़ी कर रहे थे. सौरभ गांगुली कोलकाता और राहुल द्रविड़ बेंगलुरु टीम की अगुआई कर रहे थे. द्रविड़ ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग का फैसला किया. 

Advertisement

(सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ - तस्वीर AFP)

KKR के मैक्कलम ने खेली आतिशी पारी

केकेआर की ओर से कप्तान गांगुली और न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने शुरुआत की. गांगुली तो 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, मैक्कल ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए. पूरे 20 ओवर तक टिके रहे

Advertisement

मैक्कलम ने उस मैच में मात्र 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे. उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 216.43 थी.  उनकी धुआंधार पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए.

Advertisement

ताश के पत्ते के जैसी बिखरी RCB

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की हालत शुरू से ही ऐसी बिखरी कि संभलने का मौका ही नहीं मिला. ओपनिंग करने उतरे कप्तान द्रविड़ मात्र 2 रन बनाकर तीसरी ही बॉल पर चलते बने. उसके बाद तो जैसे विकेट गिरने की झड़ी लग गई.

पूरी टीम मात्र 15 ओवर और 1 गेंद में 82 रन पर आउट हो गई. प्रवीण कुमार एकमात्र बल्लेबाज़ थे जिनका स्कोर दो अंकों में जा पाया. वो 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

केकेआर ने मैच 140 रन के विशाल अंतर से जीत लिया. आईपीएल के सबसे पहले मैच के हीरो ब्रैंडन मैक्कलम प्लेयर ऑफ द मैच बने.

ये भी पढ़ें-: IPL 2025: आईपीएल के पहले मैच में मौसम कर सकता है खेल, रद्द हुआ तो क्या होगा?

Topics mentioned in this article