Cricket: इस साल का इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)आज 22 मार्च से कोलकाता में शुरू होना है. इडेन गार्डेन्स के मैदान पर 18वें सीजन के उद्घाटन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. ओपनिंग मैच में पिछली बार के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होना है. लेकिन इस पहले मैच पर मौसम की मार पड़ पर सकती है और आंधी तथा बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. कोलकाता में 10 साल बाद IPL की ओपनिंग हो रही है. शुक्रवार शाम (21 मार्च) को इडेन गार्डेन्स में समारोह का रिहर्सल हुआ. इससमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, गायिका श्रेया घोषाल, गायक किरण औजला के अलावा पश्चिम बंगाल के कलाकार प्रस्तुति देंगे. उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) के चेयरमैन जय शाह के अलावा अन्य हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं.
इडेन गार्डेन्स कोलकाता (ANI)
Photo Credit: ANI
कोलकाता में मौसम खराब होने की भविष्यवाणी
कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार, 22 मार्च को शहर में आंधी के साथ बिजली कड़कने और बहुत तेज़ हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. शाम को ओपनिंग सेरेमनी के बाद टॉस शाम 7:00 बजे होना है. मैच 7:30 बजे शुरू होगा. तब तक बारिश की आशंका कम रहेगी, लेकिन आंधी चल सकती है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली अमेरिकी एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार रात 11 बजे तक बारिश होने की 70% संभावना है. इससे इस बात की आशंका है कि अगर मैच शुरू भी हुआ तो बाद में मौसम की वजह से बाधा आ सकती है.
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
बारिश की वजह से अगर पहला मैच नहीं हो पाया तो प्रशंसकों को बड़ी निराशा होगी जिन्हें ओपनिंग मैच में विराट कोहली, आंद्रे रसेल और क्विंटन डी कॉक जैसे स्टार खिलाड़ियों का खेल देखने का इंतज़ार है. इडेन गार्डेन में पानी निकलने के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था है, लेकिन अगर मैच पूरा नहीं हो सका तो इससे मुकाबले पर असर पड़ सकता है. अगर पिच में नमी आ गई तो इससे गेंदबाज़ों को फायदा हो सकता है.
लेकिन, अगर मौसम की वजह से KKR और RCB का मैच रद्द हो गया तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांटने होंगे. आईपीएल में ग्रुप मैचों के लिए रिज़र्व डे की कोई व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें-: संजू सैमसन की कप्तानी में फिर धमाल मचाने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, सामने नई उम्मीदें और चुनौतियां