IPL: इस साल का आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) शुरु होने में अब एक दिन रह गया है. शनिवार (22 मार्च) को आईपीएल (IPL) का 18वां सीज़न शुरू होना है. लेकिन, उद्घाटन के पहले ही मैच पर ग्रहण लग गया है. पहला मैच कोलकाता में होना है. वहां इडेन गार्डेन्स के मैदान पर पिछली बार के आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होना है. लेकिन इस पहले ही मैच के पूरी तरह रद्द होने का खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कोलकाता में उद्घाटन के लिए तैयारी
इडेन गार्डेन्स के मैदान पर सीजन के पहले मैच से पहले उद्घाटन समारोह के लिए भी तैयारी हो चुकी है. आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ऐलान कर दिया है. तय कार्यक्रम के अनुसार इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आएंगी. साथ ही, गायिका श्रेया घोषाल और गायक किरण औजला के प्रस्तुति देने की भी संभावना है. उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) के चेयरमैन जय शाह भी अन्य हस्तियों के साथ शिरकत कर सकते हैं.
ख़राब मौसम की चेतावनी
लेकिन, उद्घाटन समारोह से ठीक एक दिन पहले कोलकाता से चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में रविवार तक तेज़ आंधी और बारिश की भविष्यवाणी जारी की है. शनिवार (22 मार्च) को, आईपीएल के उद्घाटन वाले दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली अमेरिकी एजेंसी एक्यूवेदर ने शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की 74% संभावना बताई है. इसमें भी, शाम को बारिश होने की संभावना बढ़कर 90% बताई गई है. ऐसे में आईपीएल के इस सीज़न का पहले मैच के खेले जा सकने की संभावना बहुत कम लग रही है.
ये भी पढ़ें-: IPL 2025: T20 वर्ल्ड कप जिताने वाली ये जोड़ी क्या राजस्थान रॉयल्स में भी दिखाएगी कमाल?