IPL 2025: आईपीएल का पहला ही मैच हो सकता है रद्द, ये है वजह

IPL सीजन के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के अलावा श्रेया घोषाल के प्रस्तुति देने की चर्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले मैच में विराट कोहली की टीम RCB का मुकाबला KKR से होगा (File/© BCCI/Sportzpics)

IPL: इस साल का आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) शुरु होने में अब एक दिन रह गया है. शनिवार (22 मार्च) को आईपीएल (IPL) का 18वां सीज़न  शुरू होना है. लेकिन, उद्घाटन के पहले ही मैच पर ग्रहण लग गया है. पहला मैच कोलकाता में होना है. वहां इडेन गार्डेन्स के मैदान पर पिछली बार के आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होना है. लेकिन इस पहले ही मैच के पूरी तरह रद्द होने का खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

कोलकाता में उद्घाटन के लिए तैयारी

इडेन गार्डेन्स के मैदान पर सीजन के पहले मैच से पहले उद्घाटन समारोह के लिए भी तैयारी हो चुकी है. आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ऐलान कर दिया है. तय कार्यक्रम के अनुसार इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आएंगी. साथ ही, गायिका श्रेया घोषाल और गायक किरण औजला के प्रस्तुति देने की भी संभावना है. उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) के चेयरमैन जय शाह भी अन्य हस्तियों के साथ शिरकत कर सकते हैं.

Advertisement

ख़राब मौसम की चेतावनी

लेकिन, उद्घाटन समारोह से ठीक एक दिन पहले कोलकाता से चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में  रविवार तक तेज़ आंधी और बारिश की भविष्यवाणी जारी की है. शनिवार (22 मार्च) को, आईपीएल के उद्घाटन वाले दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली अमेरिकी एजेंसी एक्यूवेदर ने शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की 74% संभावना बताई है. इसमें भी, शाम को बारिश होने की संभावना बढ़कर 90% बताई गई है. ऐसे में आईपीएल के इस सीज़न का पहले मैच के खेले जा सकने की संभावना बहुत कम लग रही है.

ये भी पढ़ें-: IPL 2025: T20 वर्ल्ड कप जिताने वाली ये जोड़ी क्या राजस्थान रॉयल्स में भी दिखाएगी कमाल?