Kota Coaching: कोटा में कोचिंग छात्रों ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल

Rajasthan News: दुबई में टीम इंडिया की जीत के बाद कोटा में कोचिंग छात्रों की भीड़ जश्न मनाने के लिए सड़कों पर निकल पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत ने पूरे भारत के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भर दिया है. रविवार (9 मार्च) को दुबई में हुए फ़ाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. इस जीत के बाद भारत के कई शहरों में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. मैच के बाद जमकर आतिशबाज़ी हुई और पटाखों की आवाज़ हर ओर गूंजने लगी. वहीं कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे. राजस्थान में भी जयपुर समेत कई शहरों में लोगों ने जीत का जश्न मनाया. लेकिन, कोचिंग के लिए मशहूर कोटा में छात्रों ने जश्न मनाने के दौरान कई जगह हुड़दंग मचाया.

दुबई में टीम इंडिया की जीत के बाद कोटा में कोचिंग छात्रों की भीड़ जश्न मनाने के लिए सड़कों पर निकल पड़ी. छात्रों की इस भीड़ ने शोर मचाते हुए शहर के कोरल पार्क एरिया में जमकर हुड़दंग मचाया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

2 घंटे तक सड़कों पर छात्रों का उत्पात

कोटा के कोचिंग छात्रों ने बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में कोरल पार्क इलाके में पुलिस बैरिकेड्स गिरा दिए. कोरल पार्क एक कोचिंग का इलाका है जहां देश के अल-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में आए छात्र रहते हैं. छात्रों ने वहां रात को लगभग 2 घंटे तक उत्पात मचाया.

Advertisement

छात्रों ने वहां कई जगहों पर पोस्टर और बैनर फाड़ दिए. उन्होंने इलाके की दुकानों के शटर पर ज़ोर-ज़ोर से डंडे मारे. कई जगह पर छात्रों की भीड़ ने गमले भी तोड़े.

Advertisement

हालांकि, इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. लेकिन, कोटा के कोचिंग छात्रों के इस तरह से हंगामा करते हुए जश्न मनाने के तरीके से कोटा की छवि पर असर पड़ा है. साथ ही कोटा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये ख़बर ऐसे समय आई है जब कोटा में कोचिंग इंडस्ट्री एक बड़े संकट से गुज़र रही है. वहां छात्रों के लगातार आत्महत्या करने के मामलों के बीच छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final Match: भारत ने 12 साल बाद फिर जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास

Topics mentioned in this article