विज्ञापन

Legends League Cricket 2024: जोधपुर में कल से जमेगा रंग, हरभजन, रैना, पठान ब्रदर्स सहित कई सितारे पहुंचे

Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट LLC 2024 से रोमांचक मुकाबलों का आगाज 20 सितंबर से राजस्थान के जोधपुर से होने जा रहा है. इसके लिए सुरेश रैना, हरभजन सिंह और पठान ब्रदर्स सहित कई खिलाड़ी जोधपुर पहुंच चुके हैं.

Legends League Cricket 2024: जोधपुर में कल से जमेगा रंग, हरभजन, रैना, पठान ब्रदर्स सहित कई सितारे पहुंचे
Legends League Cricket 2024 के लिए जोधपुर पहुंचे हरभजन सिंह, सुरेश रैना सहित कई स्टार.

Legends League Cricket 2024: हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा जैसे बीते दिनों के स्टार भारतीय क्रिकेटर के साथ-साथ दुनिया के कई नामचीन पुराने क्रिकेटरों से सजी टीमों का लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जोधपुर में शुक्रवार 20 सिंतबर से शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले के लिए सभी स्टार खिलाड़ी जोधपुर पहुंच चुके हैं. जहां कल इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. 

चार चरण में होगा टूर्नामेंट, फाइनल 16 अक्टूबर में

दरअसल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 'LLC' का नया सीजन इस बार जोधपुर में 20 सितंबर से शुरू होने होने जा रहा है. टूर्नामेंट का फर्स्ट चरण अंतर्राष्ट्रीय बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां इस सीजन की शुरुआत कुल 6 मैच से होंगे. लीजेंड लीग क्रिकेट के का पूरा टूर्नामेंट 4 चरणों में हो रहा है. जिसमे जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में LLC के चारों चरणों के मैच खेले जाएंगे. 6 टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा.

रैना, भज्जी, राइडर, उथप्पा सहित कई स्टार पहुंचे जोधपुर

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 'LLC' के जोधपुर में आयोजित होने वाले मैचों के टीम के सभी खिलाड़ी जोधपुर पहुंच चुके है. जहा गुरुवार को क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रॉस टेलर, जेसी राइडर, फिडेल एडवर्ड्स, स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, जॉर्ज वर्कर, इसुरू उड़ाना, सचिन राणा, लेंडल सिमोंस, डेवोन स्मिथ जोधपुर पहुंचे. और देर शाम तक नेट प्रैक्टिस करते देखे गए. 

पहले मुकाबले में हरभजन सिंह और इरफान पठान में टक्कर

जहां अब 20 सितंबर से लीजेंड लीग क्रिकेट 'LLC' के पहले मैच का आगाज शाम 7 बजे होगा जिसमें पहला मैच हरभजन सिंह के कैप्टनशिप वाली टीम मणिपाल टाइगर्स व इरफान पठान के कैप्टनशिप वाली टीम कोणार्क सूर्या के बीच होगा. एलएलसी के इस टूर्नामेंट में सडर्स सुपरस्टार्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा 6 टीमें हिस्सा लेगी.

पहले सीजन में हरभजन सिंह की टीम बनी थी चैंपियन

वही इस टूर्नामेंट में भीलवाड़ा किंग्स शामिल नहीं होगी. कोणार्क सूर्यास ओडिशा टीम उसकी जगह लेगी. एलएलसी के पहले सीजन के फाइनल में हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स टीम ने सुरेश रैना की अगुआई वाली अर्बनराइजर्स हैदराबाद को हराकर विजेता बनी थी.

लीजेंड लीग क्रिकेट के 6 मैच जोधपुर में होंगे

लीजेंड लीग क्रिकेट के कुल 6 मैच इस बार जोधपुर के अंतरराष्ट्रीय बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम में होंगे जिसमें सूर्या ओडिशा बनाम मणिपाल टाइगर्स व 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम हैदराबाद टीम, 22 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात टीम, 23 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम, 25 सितंबर को हैदराबाद टीम बनाम सदर्न सुपरस्टार्स और 26 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स बनाम गुजरात टीम के बीच मैच होगा. वही 24 सितंबर को लीग का कोई भी मैच नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया 5वीं बार अपना परचम, जुगराज सिंह ने कर दिया कमाल
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, RR के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट!
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close