Gautam Gambhir News: गौतम गंभीर से खुश नहीं टीम के अधिकतर खिलाड़ी! इरफान पठान बोले- 'ड्रेसिंग रूम में जो हुआ वह बाहर नहीं आना चाहिए'

भारतीय क्रिकेट जब अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म से जूझ रहा है तब मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ की टीम में बदलाव के दौर से निपटने में भूमिका भी चर्चा का विषय बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IND vs AUS BGT: मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत के कोच गौतम गंभीर बेहद निराश नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे टेस्ट में हार के बाद गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है. गंभीर ने टीम में आपसी टकराव और अनुशासन की कमी पर चिंता जताई. उन्होंने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि एक प्लान के साथ खेला जाएगा यह बेहद जरूरी है, लेकिन खिलाड़ी अपनी मर्जी के प्लान से खेल रहे हैं. गंभीर ने ख़ास तौर पर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए और कहा कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से उनका प्रदर्शन लगातार गिरावट आई है. 

इरफ़ान पठान ने दी प्रतिक्रिया 

हालांकि, ड्रेसिंग रूम से आई इन खबरों पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय गेंदबाद इरफान पठान ने कहा है कि '' ड्रेसिंग रूम में जो भी हुआ वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए''. जानकारी के मुताबिक़ गौतम गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं हैं और उनका खिलाड़ियों से उतना अच्छा संवाद नहीं है जैसा रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के समय हुआ करता था. 

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का सफर मुश्किल रहा है

भारतीय क्रिकेट जब अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म से जूझ रहा है तब मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनके सहयोगी स्टाफ की टीम में बदलाव के दौर से निपटने में भूमिका भी चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement

खराब फॉर्म से जूझ रही टीम इंडिया 

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का सफर मुश्किल रहा है क्योंकि उसे आक्रामक और बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सही संयोजन हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है. मेहमान टीम शुक्रवार से यहां पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी जिसे जीतना उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement

ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है.

मैदान पर आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण मैदान के बाहर भी कुछ समस्याएं पैदा हो रही हैं और ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. खबर है कि गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं हैं और संवाद उतना अच्छा नहीं है जितना रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के समय हुआ करता था.