R Ashwin: आर अश्विन से इंडिया के मैदानों पर सिर्फ 1 विकेट से आगे रहा ये बोलर

R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन की पहचान भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज के रूप में होती है. अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cricket: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन रिटायरमेंट की घोषणा की. वर्षा से प्रभावित यह टेस्ट मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ. मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पत्रकारों के सामने आए और अपने फैसले की जानकारी दी. 38 वर्षीय अश्विन ने कहा,"यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इंडियन क्रिकेटर के तौर पर मेरा आखिरी दिन होगा...मुझे लगता है कि अभी भी मेरे अंदर क्रिकेट बचा है, लेकिन मैं चाहता हूं...कि इसका प्रदर्शन में अब क्लब लेवल क्रिकेट में करूं." 

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 14 साल पहले की थी. उन्होंने 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय वन डे मैच खेला था. इसके एक सप्ताह बाद 12 जून 2010 को अश्विन ने अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला. वर्ष 2011 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ अश्विन ने दिल्ली में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

टेस्ट मैचों में भारत के दूसरे सफलतम बोलर

रविचंद्रन अश्विन की पहचान भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ के रूप में होती है. अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. अश्विन ने टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं. अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं. महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं. अनिल कुंबले ने 132 और अश्विन ने 106 टेस्ट मैच खेले.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अश्विन विकेटों के मामले में 7वें नंबर के गेंदबाज़ हैं. अनिल कुंबले 4थे नंबर पर हैं. सबसे कामयाब बोलर हैं श्रीलंका मुथैया मुरलीधरन जिन्होंने 800 विकेट लिए हैं.

Photo Credit: PTI

एक विकेट से पीछे

टेस्ट मैचों में कुंबले ने अश्विन से 82 विकेट ज़्यादा लिए, मगर अश्विन घरेलू मैदानों पर विकेट लेने के मामले में कुंबले से सिर्फ़ एक विकेट से पीछे रहे. अश्विन ने भारत की विकेटों पर 475 विकेट लिए हैं. घरेलू मैदान पर विकेट लेने के मामले में भी अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं. मगर कुंबले ने उनसे सिर्फ एक विकेट ज़्यादा लिए हैं. अनिल कुंबले ने भारत के मैदानों पर गेंदबाज़ी करते हुए 476 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया था.

Advertisement

अश्विन के नाम कुछ अन्य बड़ी उपलब्धियां -

अश्विन 11 बार प्लेयर ऑफ द सिरीज़ रहे. टेस्ट मैचों में यह भी एक रिकॉर्ड है. उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिन्हें 11 बार यह अवॉर्ड मिला था.

अश्विन ने 37 बार किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं. उनसे आगे सिर्फ़ मुथैया मुरलीधरन हैं.

Advertisement

अश्विन भारत के उन चार क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के साथ सेंचुरी भी लगाई. उनके अलावा यह कारनामा सिर्फ़ ये तीन खिलाड़ी कर सके हैं - वीनू मांकड़, पॉली उमरीगर और रवींद्र जडेजा.

ये भी पढ़ें-:
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत की बुरी हार, आस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद अब मुश्किल हुई WTC फाइनल की राह

R Ashwin Retired: आर अश्‍व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ल‍िया सन्‍यास, कप्‍तान रोह‍ित शर्मा हुए भावुक

Topics mentioned in this article