Ashwin: जब अश्विन की बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज हो गए थे बेबस, 14 साल बाद स्वीप शॉट खेलकर मचाई थी हलचल

R Ashwin: इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ravichandran Ashwin retires from international cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले चुके रविचंद्रन अश्विन की पहचान भारत के कामयाब गेंदबाज के रूप में रही है.  भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले आर. अश्विन की 'नाइट वॉचमैन' की भूमिका भी बेमिसाल रही है. अश्विन (Ravichandran Ashwin) कई बार बल्ले से भी कमाल कर चुके हैं. गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी उनके समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्वीप शॉट खेलने के लिए 10 दिन तक अभ्यास किया था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ा था.

साल 2021 में फरवरी-मार्च के दौरान भारत और इंग्लैंड ने चार टैस्ट मैच की सीरीज खेली. इस दौरान पहले टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली, लेकिन दूसरे ही मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज में बराबरी की थी. इस दौरान दूसरी सीरीज में अश्विन की शतकीय पारी काफी यादगार रही. चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा की शानदार 161 रनों की बदौलत टीम इंडिया 329 रनों के स्कोर तक पहुंची. जवाब में इंग्लैंड टीम महज 134 रन ही बना सकी. अश्विन ने एक के बाद एक 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. फिरकी का जादू दिखाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में बल्ले से भी कमाल किया. टीम इंडिया की दूसरी पारी बिखर सी गई थी. 

Advertisement

जब अश्विन ने लगाया शतक तो सिराज ने मनाया था जश्न

तभी अश्विन ने मोर्चा संभालते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की और सेंचुरी लगाकर इंडिया को 286 के स्कोर तक पहुंचा. अश्विन ने 82वें ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन अली को चौका जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया. जब उन्होंने इस आंकड़े को पूरा किया तो दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज का जश्न देखने लायक था. वह अश्विन से कहीं अधिक खुश नजर आ रहे थे. इस मैच में उनके स्वीप शॉट की काफी चर्चा रही. तब उन्होंने मैच के बाद बताया कि पिछली बार जब स्वीप खेला था, तब मैं 19 साल का था. शॉट खेलने में सफल नहीं रहा और टीम से बाहर हो गया. इस बार तैयारी पूरी थी. 

Advertisement

मैच से पहले 10 दिन तक किया था अभ्यास

अश्विन ने तीसरे दिन की खेल समाप्त होने के बाद कहा, "पिछले टेस्ट के बाद हम यह सोच रहे थे कि हमें कैसे गेंदबाज जैक लीच का सामना करना है और मैंने उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलना शुरू कर दिया. पिछले 13-14 साल से मैंने स्वीप शॉट नहीं खेला था. मैं 10 दिन से इस शॉट का अभ्यास कर रहा था और मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी ये योजना कारगर रही."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आर अश्विन से इंडिया के मैदानों पर आगे रहा सिर्फ यही 1 बोलर