RR vs CSK: वैभव सूर्यवंशी ने MS धोनी के छुए पैर, राजस्थान का जीत के साथ सफर समाप्त

RR vs CSK Match: 2025 के अपने आखिरी आईपीएल मैच में जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में नौवें नंबर पर रहा, जबकि चेन्नई आखिरी पायदान पर पहुंच गई. चेन्नई के लिए एक मुकाबला अब भी बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैभव सूर्यवंशी ने MS धोनी के छुए पैर

RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का अंतिम मैच था, जिसे उन्होंने दमदार अंदाज में जीतकर विदाई ली. चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब मैच के अंत में राजस्थान के महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुने के लिए वैभव सूर्यवंशी झुक गए. चेन्नई के 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

राजस्थान की तेज शुरुआत

राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने की. यशस्वी ने विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को रफ्तार दी. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 95 रन के पार पहुंचा दिया.

Advertisement

वैभव ने धोनी के छुए पैर, देखें VIDEO

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सूर्यवंशी ने चार चौके और चार छक्के जड़े और कुल 57 रन बनाए. वह 14वें ओवर में आउट हुए. संजू सैमसन ने भी 41 रनों का योगदान दिया. टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

18वें ओवर में राजस्थान हासिल किया लक्ष्य

18वें ओवर की पहली ही गेंद पर राजस्थान ने लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया तो चेन्नई की शुरुआत लड़खड़ाती रही. दूसरे ही ओवर में युधवीर सिंह ने डेवोन कॉन्वे और उर्विल पटेल को सस्ते में आउट कर चेन्नई को शुरुआती झटके दिए.

T20 में धोनी ने 350वां छक्का

ब्रेविस ने 42 रन बनाए जबकि दुबे ने 39 रनों की पारी खेली. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 रन बनाए और इस दौरान अपने टी20 करियर का 350वां छक्का भी लगाया, लेकिन अंतिम ओवर में वो भी आउट हो गए. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए.

यह भी पढ़ें-  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने डेब्यू टेस्ट में कितने बनाए रन, कौन था कप्तान?