IPL में इतिहास बनाने से विराट कोहली कुछ ही दूर, 'गब्बर' का कब टूटेगा रिकॉर्ड?

विराट कोहली ने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है. आने वाले दिनों में आरसीबी के पूर्व कप्तान किंग कोहली कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Virat Kohli IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 2025 के आईपीएल में किंग कोहली के बल्ले से 4 हाफ सेंचुरी आ चुकी है. साथ विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 13 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ मैच में कोहली ने 45 गेंदों में 62 रन बनाकर टी20 करियर में 100 अर्धशतक बनाया है. टी20 क्रिकेट इतिहास में अर्धशतकों का शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ये कारनामा डेविड वार्नर ने किया था.

8 में 5 मैच जीती RCB 

विराट कोहली ने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है. आरसीबी इस सीजन प्ले ऑफ में जाने वाली चार टीमों में से एक मानी जा रही है. टीम ने 8 मैच में से 5 जीत दर्ज की है. 10 अंकों के साथ आरसीबी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. विराट जिस फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, वह आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

Advertisement

धवन ने लगाए 768 चौके 

इसमें पूर्व आईपीएल खिलाड़ी शिखर धवन का आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल के इतिहास में कितनी बाउंड्री लगाई हैं और धवन से आगे निकलने के लिए उन्हें कितनी बाउंड्री की और जरुरत है. आईपीएल में शिखर धवन ने कई टीमों के लिए अपना योगदान दिया है. धवन ने आईपीएल में 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके लगाए. विराट कोहली ने 260 मैच की 252 पारियों में 732 चौके लगाए हैं.

Advertisement

गब्बर से 37 चौके पीछे कोहली

विराट धवन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 37 चौके दूर हैं. विराट के बाद डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर हैं. वार्नर के नाम आईपीएल में 663 चौके हैं. इसके लिए उन्होंने 184 मैच की 184 पारियां ली है. वार्नर इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं. चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 609 चौके लगाए हैं. इसके लिए उन्होंने 265 मैच की 259 पारियां ली हैं. पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 502 चौके लगाए.

Advertisement

इसके लिए उन्होंने 193 मैच की 179 पारियां ली हैं. इस सीजन विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं. 8 मैच की 8 पारियों में 322 रन बनाकर कोहली 8वें नंबर पर हैं. कोहली का इस सीजन में 73 सर्वाधिक स्कोर. 64.40 की एवरेज, 140.00 का स्ट्राइक रेट रहा है. चार हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने 27 चौके और 11 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें- RR vs LSG: राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, पहली गेंद पर छक्का मार पूरी दुनिया को चौंकाया