IND vs AUS: ''यह हार मानसिक रूप से परेशान करने वाली, हम जीत के तरीके ढूंढने में नाकाम रहे'' करारी हार के बाद बोले रोहित 

रोहित ने कहा कि ‘‘हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा. हमने एक स्टेज तैयार करने और आखिरी दो सत्रों के लिए विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की. हम लक्ष्य तक जाना चाहते थे, लेकिन हम इसके लिए कोई बेस तैयार नहीं कर सके.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India vs Australia 4th test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे टेस्ट में 184 रन की हार को ‘मानसिक रूप से परेशान करने वाली' करार देते हुए सोमवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम इस मैच में संघर्ष करने का जज्बा दिखाने में विफल रही. भारत पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-2 से पीछे हो गया है. 

खुद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है जब आप वह नहीं कर पाते जो करने आए हैं.'' उन्होंने इससे पहले पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक है. मैच जीतने के तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने के तरीके ढूंढने में चूक गए. हम अंत तक टक्कर देना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सकें.''

''टीम अनुकूल स्थिति का फायदा नहीं उठा सकी''

 

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 90 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था और रविवार को उस समय उसकी कुल बढ़त अभी 200 तक नहीं पहुंची थी. टीम हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत को  340 रन का लक्ष्य देने में सफल रही. रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अनुकूल स्थिति का फायदा नहीं उठा सकी.

Advertisement

''उनकी आखिरी विकेट की साझेदारी ने मैच को हमसे दूर कर दिया''

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमने 90 रन तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट चटका लिये थे. हमें पता था कि हमारे लिए चीजें आसान नहीं होंगी लेकिन हमने मुश्किल परिस्थितियों में भी जज्बा दिखाया. मैं अपने रूम में जाने के बाद सोच रहा था कि हम टीम के तौर पर और क्या कर सकते थे.'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जो भी मौके बनाये उसे गंवा दिये. खासकर आखिरी विकेट की उनकी साझेदारी ने, शायद उस साझेदारी ने मैच को हमसे दूर कर दिया.''

हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा

रोहित ने कहा कि टीम मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य हासिल करना चाहती थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा. हमने एक स्टेज तैयार करने और आखिरी दो सत्रों के लिए विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की. हम लक्ष्य तक जाना चाहते थे, लेकिन हम इसके लिए कोई बेस तैयार नहीं कर सके.''

Advertisement

रोहित ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना की है

बुमराह शानदार हैं- रोहित 

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि हम उसे कई वर्षों से देख रहे हैं. वह मैदान में उतरते हैं और अपना काम पूरा करते हैं. बुमराह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा, ‘‘वह सिर्फ देश के लिए खेलना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उसे दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है.''