IND vs SA Final: फाइनल में बारबाडोस की पिच भारत को मदद करेगी? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब

द्रविड़ ने कहा कि जो विपक्षी टीम सामने है, जाहिर सी बात है कि वो अगर फाइनल में पहुंची है तो अच्छी क्रिकेट खेल कर ही पहुंची है. वो काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए, उन्हें भी इसे जीतने का उतना ही अधिकार है जितना हमें, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम फाइनल के दिन बेहतर क्रिकेट खेलेंगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
आज विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने होंगे साउथ अफ्रीका और भारत

India Vs South Africa World Cup Final 2024: भारतीय क्रिकट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत ने पिछले 12 महीनों में लगातार तीन आईसीसी फाइनल खेले हैं और उन्हें उम्मीद है कि स्मार्ट क्रिकेट और भाग्य का संयोजन भारत को आईसीसी खिताब दिलाएगा. मौजूदा टी20 विश्व कप में भारत बेहद बेहतर टीम रही है, ठीक वैसे ही जैसे वे पिछले साल घरेलू वनडे विश्व कप में थे, हालांकि खिताब अपने नाम नहीं कर पाए थे. भारत ने 2013 में  चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई खिताब नहीं जीता है. ऐसे में भारत आज केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती पेश करेगी. फाइनल में पिच भारत को मदद करेगी ? इस पर द्रविड़ ने कहा कि, यह अच्छा है कि हमने पहले भी बारबाडोस में एक मैच खेला है, और हमें इस अनुभव का फायदा तो मिलेगा" 

'हम शारीरिक, मानसिक, सामरिक रूप से खेल के लिए तैयार'

द्रविड़ ने कहा “यह अच्छी बात है कि हम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम तीनों प्रारूपों में फाइनल में पहुंचे हैं और इसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम निश्चित तौर पर जीतेंगे और जब ट्रॉफी दांव पर होती है, तो आमतौर पर खिलाड़ी अधिक दबाव महसूस करते हैं. उन्होंने आगे कहा “हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हम शारीरिक, मानसिक, सामरिक रूप से खेल के लिए तैयार हैं.”

Advertisement

'हम मानसिक रूप से निश्चिंत और उत्साहित हैं'

द्रविड़ ने इस बड़े मैच की तैयारियों पर कहा कि “ हमारी पहली प्राथमिकता तो यही रहेगी कि हम तरोताजा रहें. हमने अपनी सारी सामरिक तैयारी कर ली है और हम मानसिक रूप से निश्चिंत और उत्साहित हैं और मैच का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

द्रविड़ ने कहा कि जो विपक्षी टीम सामने है, जाहिर सी बात है कि वो अगर फाइनल में पहुंची है तो अच्छी क्रिकेट खेल कर ही पहुंची है. वो काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए, उन्हें भी इसे जीतने का उतना ही अधिकार है जितना हमें, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम फाइनल के दिन बेहतर क्रिकेट खेलेंगे.

Advertisement

India Probable XI (भारत संभावित XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
 
South Africa Probable XI ( साउथ अफ्रीका संभावित XI)

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी