क्या इस बार भारत में नहीं होगा IPL 2025 Auction, इस देश में मेगा ऑक्शन की संभावना

हाल ही में आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में क्रिकेट फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ी का इंतजार अब मेगा ऑक्शन में कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बेसब्री से क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. वहीं इससे पहले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हाल ही में आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में क्रिकेट फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ी का इंतजार अब मेगा ऑक्शन में कर रहे हैं. वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर ढेर सारे पैसे बरसने की उम्मीद जताई जा रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2025 Mega Auction इस बार भारत में नहीं होने वाला है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हो सकती है. इसके साथ ही मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी में होने की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि तारीख अभी तय नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अधिकारी वहां वेन्यू और तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए गए हैं और इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.

प्रत्येक टीम के लिए 25 खिलाड़ी

सभी 10 फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है. अब सबका ध्यान नवंबर के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन पर है. मेगा ऑक्शन में प्रत्येक टीम के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये की कुल सीमा उपलब्ध थी, जिसके तहत फ्रेंचाइजी को अधिकतम छह खिलाड़ियों (रिटेंशन/राइट टू मैच) को रिटेन करने की अनुमति थी. इसमें, अधिकतम पांच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे.

किस टीम ने कितने खिलाड़ी किये रिटेन

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुना है. पांच टीमों - चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद - ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने क्रमशः चार, तीन और दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिटेन खिलाड़ियों की रकम घटाने के बाद 110.5 करोड़ रुपये के साथ, पंजाब किंग्स के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा होगा.

आईपीएल ऑक्शन को विदेश में आयोजित करने का निर्णय एक बार फिर इसकी बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय अपील को दर्शाता है. रियाद को ऑक्शन वेन्यू के रूप में चुनना हैरान जरूर करता है, लेकिन इससे वैश्विक स्तर पर आईपीएल की पहुंच भी उजागर होती है. इस बार ऑक्शन काफी सुर्खियों में है, क्योंकि कई टीमों ने अपने कप्तान ही रिटने नहीं किए और वे सभी नाम अब मेगा नीलामी में शामिल होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर के 2 टेबल टेनिस खिलाड़ी की डूबने से मौत, सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा