Rajasthan News: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Mela 2025) के दौरान तीर्थ यात्रा को लेकर राजस्थान के वाशिंदो के लिए एक नया प्लान जारी किया है. इस प्लान को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाओं के साथ यात्रा करवाई जा सके. राजस्थान से दो स्पेशल ट्रेन (Mahakumbh Special Train) इस यात्रा के लिए तय की गई है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है.
23 से 33 हजार रुपये होगा किराया
इस स्पेशल ट्रेन के लिए 2 श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 32885 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय है. वहीं वातानुकूलित ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी. वहीं इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 22825 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें यात्रा, आवास आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी. दोनों ही श्रेणियां में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इन सब जगहों के कराए जाएंगे दर्शन
IRCTC के जॉइंट जनरल मैनेजर योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन राजस्थान के जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण, रामदेवरा, लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली केंट, मथुरा, आगरा से सवारियां लेते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या जाएगी. इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे. साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे.
कैसे करें महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बुकिंग?
इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है. इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं. पैकेज की सम्पूर्ण जानकारी व्हाट्सप्प नम्बर 9001094705, 8595930998, 8595930997 भी उपलब्ध है.
- 14 फरवरी 2025 को जैसलमेर से रवाना होकर राजस्थान के जोधपुर, जयपुर जैसे बड़े शहरों से होते हुए दिल्ली से होकर 15 फरवरी को बनारस पहुंचेगी. जहां यात्रियों को गंगा आरती का दर्शन करने का मौका मिलेगा. वहीं रात्रि विश्राम भी बनारस में रहेगा.
- 16 फरवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा. प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुभ ग्राम में टेंट में आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी. भोजन के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा व रात्रि विश्राम भी टेंट में रहेगा.
- 17 फरवरी को यात्रियों को वाया रोड वाराणसी के लिए ले जाया जाएगा. यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर व तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे व रात्रि विश्राम वाराणसी में ही रहेगा.
- 18 फरवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे.
- तत्पश्चात ट्रेन को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 20 फरवरी को वापस जैसलमेर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान CM काफिले के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का शव लेने से परिजनों का इनकार, जानें क्या रही वजह