Train Canceled: किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने फिर से रद्द की 12 ट्रेनें, कई के रूट डायवर्ट; देखें लिस्ट

किसान आंदोलन के कारण राजस्थान आने जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है. एक बार फिर से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिर से कई ट्रेनें रद्द

Train Canceled: पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण राजस्थान आने जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के शंभू स्टेशन पर पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हुए हैं. जिसके कारण रेल यातायात पर लगातार असर पड़ रहा है.

किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, तो वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. रेल सेवा के प्रभावित होने से हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान आने जाने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

Advertisement

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

1. हिसार-अमृतसर ट्रेन (14653) छह, सात और 8 मई को रद्द रहेगी. 
2. अमृतसर-हिसार ट्रेन (14654) पांच, छह और सात मई को रद्द रहेगी. 
3. भिवानी-धुरी ट्रेन (04571) पांच, छह और सात रद्द रहेगी. 
4. धुरी-सिरसा ट्रेन (04572) पांच, छह और सात मई को रद्द रहेगी.  
5. लुधियाना-भिवानी ट्रेन (04574) पांच, छह और सात मई को रद्द रहेगी. 
6. हिसार-लुधियाना ट्रेन (04575) पांच, छह और सात मई को रद्द रहेगी. 
7. लुधियाना-हिसार ट्रेन (04576)  पांच, छह और सात मई को रद्द रहेगी. 
8. हिसार-लुधियाना ट्रेन (04743) पांच, छह और सात को रद्द रहेगी. 
9. लुधियाना-चूरू ट्रेन (04744) पांच, छह और सात को रद्द रहेगी. 
10. लुधियाना-हिसार ट्रेन (04746) पांच, छह और सात मई रद्द रहेगी.
11. चूरू-लुधियाना ट्रेन  (04745) पांच, छह और सात मई को 
12. सिरसा-लुधियाना ट्रेन (04573) पांच, छह और सात मई को रद्द रहेगी. 

Advertisement

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1.बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन (14661) पांच, छह और सात मई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी. वह दिल्ली तक ही संचालित होगी. मतलब ट्रेन दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 
2. जम्मूतवी-बाडमेर (14662) ट्रेन भी पांच, छह और सात मई को जम्मूतवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित होगी. मतलब ये ट्रेन जम्मूतवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Advertisement

बदले गए रूट (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन (12413) भी पांच, छह और सात को अजमेर से रवाना होगी. बदले गए रूट जाखल-धुरी-लुधियाना होकर संचालित होगी. 
2. जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन (12414) पांच, छह और सात मई को जम्मूतवी से चलेगी और वह बदले मार्ग लुधियाना-धुरी-जाखल होकर संचालित होगी. 

यह भी पढे़ं- रेलवे की विजिलेंस टीम ने की बड़ी कार्रवाई, दलालों के टिकट बना रहे 3 कर्मचारियों को रंगेहाथ पकड़ा