विज्ञापन
Story ProgressBack

Holi Special Train: होली के त्योहार के लिए भारतीय रेल चलाएगा 15 स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Holi Special Train Schedule: होली पर यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए रेलवे द्वारा उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेल सेवाओंका संचालन किया जा रहा है.

Holi Special Train: होली के त्योहार के लिए भारतीय रेल चलाएगा 15 स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें पूरा शेड्यूल

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 15 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी।  उन्होंने रविवार को इसकी जानकरी दी. रेल सेवाओं की विस्तृत समय सारणी व सीट उपलब्धता की जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.indianrailway.gov.in और IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप पर विजिट किया जा सकता है. 

यह है होली के लिए चलने वाली ट्रेनों की डिटेल 

1. गाड़ी संख्या 09625, अजमेर-दौंड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24, 28.03.24 व 04.04.24 को संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 05098, (दोराई) अजमेर-टनकपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 23.03.24, 26.03.24, 28.03.24 व 30.03.24 को संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 09036, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 04811, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी.

5. गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 04713, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 05538, दोराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 17.03.24, 24.03.24 व 31.03.24 को संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 09619, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी.

10. गाड़ी संख्या 04813, बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी.

11. गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी.

12. गाड़ी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 17.03.24, 24.03.24, 31.03.24 व 07.04.24 को संचालित होगी.

13. गाड़ी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी.

14. गाड़ी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेल सेवा दिनांक 24.03.24 को संचालित होगी.

15. गाड़ी संख्या 07054, लालगढ़ (बीकानेर)-काचीगुड़ा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 19.03.24, 26.03.24, 02.04.24 व 09.04.24 को संचालित होगी.

यह भी पढ़ें- प्रकाश चंद्र बुज उदयपुर से होंगे BAP प्रत्याशी, उदयपुर और बांसवाड़ा में आदिवासी पार्टी ने ऐसे चुने उम्मीदवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Train Cancelled Today: होली से पहले 8 ट्रेनें निरस्त, 11 ट्रेनों के रूट बदले, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Holi Special Train: होली के त्योहार के लिए भारतीय रेल चलाएगा 15 स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Aadhaar card is 10 years old, update it for free now, otherwise... how to do it, understand step by step
Next Article
Aadhaar Update: 10 साल पुराना है आधार कार्ड? अभी फ्री में करें अपडेट, वरना...कैसे करें, स्टेप बॉय स्टेप समझे
Close
;