राजस्थान में सरसों-चना की खरीद MSP पर कब से शुरू होगी? सहकारिता मंत्री ने बताया

सरकारी क्रय केंद्रों पर 10 अप्रैल से सरसों और चने की खरीद शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को गिरदावरी और पासबुक फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में सरसों-चना की खरीद MSP पर कब से शुरू होगी?

Rajasthan News: राजस्थान में एमएसपी पर सरसों और चना की खरीद को लेकर तैयारियां पूरी शुरू हो गई. इस बार राज्य में कुल 13.89 लाख मैट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मैट्रिक टन चने की खरीद एमएसपी पर किया जाना प्रस्तावित है. राजस्थान के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर है. आगामी रबी सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद के लिए सभी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. एक अप्रैल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 

ई-मित्र से होगा रजिस्ट्रेशन

मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि इस साल प्रदेश में 62 मैट्रिक टन सरसों और लगभग 23 लाख मैट्रिक टन चने के उत्पादन संभावना है. जिसमें प्रदेश में सरसों की 13.89 लाख मैट्रिक टन और चने की 6.30 लाख मैट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है. समर्थन मूल्य पर सरसों और चना के विक्रय के लिए किसान 1 अप्रेल से ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

Advertisement

कब से शुरू होगी खरीद

इसके बाद राजस्थान में सरकारी क्रय केंद्रों पर 10 अप्रैल से सरसों और चने की खरीद शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को गिरदावरी और पासबुक फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी. समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक जांच के आधार पर की जाएगी. सहकारिता मंत्री के मुताबिक, इस साल राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड के साथ-साथ एनसीसीएफ द्वारा भी दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य राजफैड के माध्यम से कराया जाना है.

Advertisement

सरसों और चने का समर्थन मूल्य कितना

सरसों और चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 व नैफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गए हैं. इस प्रकार, राज्य में सरसों और चने के कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी जिलेवार सूची जारी कर दी गई है. मोदी सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. अगर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए राजफैड में कॉल सेन्टर 18001806001 स्थापित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-  Rajasthan: "सरसों की MSP पर नहीं शुरू हुई खरीद ", गहलोत बोले- भजनलाल सरकार तुरंत ध्‍यान दे