राजस्थान में युवाओं को बिजनेस के लिए कम ब्याज पर मिलेगा लोन, सीएम ने योजना को दी मंजूरी

विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण (लोन) लेकर युवा अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकेंगे या पहले से चल रहे कारोबार का विस्तार, उसमें विविधता या आधुनिकीकरण कर सकेंगे. उन्हें 'मार्जिन मनी' यानी शुरुआती पूंजी के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में युवाओं को बिजनेस के लिए कम ब्याज पर मिलेगा लोन

Rajasthan News: राजस्थान में शनिवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीएम भजनलाल ने की. कैबिनेट बैठक में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर फैसला लिया गया है. इसके अलावा सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार या बिजनेस के उद्देश्य से विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के जरिए युवाओं को बहुत ही कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा.

लोन के लिए आयु सीमा

कैबिनेट बैठक के बाद उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से इस योजना को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है. विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना के तहत 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण (Loan) मिलेगा. 

शुरुआती पूंजी के लिए मिलेगा आर्थिक मदद

इससे युवा अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकेंगे या पहले से चल रहे कारोबार का विस्तार, उसमें विविधता या आधुनिकीकरण कर सकेंगे. साथ ही, उन्हें 'मार्जिन मनी' यानी शुरुआती पूंजी के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के तहत अधिकतम दो करोड़ रुपये तक के लोन पर सरकार की ओर से 08 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान दिया जाएगा.

महिलाओं को अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी

वहीं, अगर लोन की राशि एक करोड़ से अधिक और दो करोड़ रुपये तक है, तो महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों, दिव्यांगजन, ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय करने वालों, और मान्यता प्राप्त बुनकर व शिल्पकारों को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी मिलेगी. साथ ही, वित्तीय संस्थान द्वारा दिए गए ऋण पर 25 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, कम होगा टोल, शिक्षा... बिजनेस के लिए मिलेगा लोन

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं! चल रही अफवाहों पर विराम