Udaipur Rave Party: उदयपुर के गोगुंदा में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने यह कार्रवाई 2 अलग-अलग फॉर्म हाउस पर की हैं. जहां अश्लील ड्रेस पहने हुए 10 विदेशी लड़कियों के साथ 18 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. खुमानपूरा के द स्काई साइन हॉलिडे होम फॉर्म हाउस पर की गई कार्रवाई में एक NRI के पास से 3 लाख 20 हजार के डॉलर के साथ गिरफ्तारी हुई है. साथ ही मौके से नशीले पदार्थ और कई संदिग्ध वस्तु भी बारमद हुए है.