Sawan 2025 Shivling Rituals: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. सावन में शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा अर्पित कर भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. शास्त्रों में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि शिवलिंग पर अर्पण किए जाने वाले सभी पदार्थ शुद्ध और सात्विक होने चाहिए. कई लोग बाजारों में रहते हैं और उनके पास सिर्फ पैकेट वाला दूध होता है. ऐसे में वे शिवलिंग पर पैकेट वाला दूध ही अर्पित कर देते हैं. क्या शिवलिंग पर पैकेज्ड दूध चढ़ाना चाहिए?