MLA Fund Commission Case: मुश्किल में BAP MLA | Jaikrishna Patel | Ritu Banawat | Rajasthan

  • 3:01
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

MLA Fund Commission Case: बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने लंबे समय बाद बुधवार को फिर तलब किया है। कमेटी पटेल से फिर से सवाल-जवाब करेगी। पटेल के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो के जांच अधिकारी को भी तलब किया है...विधानसभा में खान से जुड़े सवाल लगाकर वापस लेने के मामले में एसीबी ने 4 मई 2025 को पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अभी पटेल जमानत पर हैं। विधानसभा स्पीकर ने मई 2025 में ही इस मामले को सदाचार कमेटी को सौंपा था। सितंबर 2025 में विधानसभा के मानसून सत्र में पहले रिपोर्ट सौंपी जानी थी, लेकिन कमेटी ने ​और समय मांग लिया। इसके बाद से यह मामला लंबित चल रहा था. #MLAFundScandal #stingoperation #ritubanawat #ethicscommittee #rajasthanassembly #politicalcorruption #jaikrishnapatel #bapmlajaikrishnapatel

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST