राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परिणाम में नागौर जिले के डेगाना उपखंड के जावला गांव निवासी विक्रम खिरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं रैंक हासिल की है. विक्रम वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पद पर कार्यरत हैं. #RASResult2023 #RPSC #RajasthanPSC #RASExam #CivilServices #ExamResults #AjmerToppers #KushalChoudhary #AnkitaParashar #ParmeshwarChoudhary #priyasharma