Bhilwara News: राजस्थान में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी है. मंगरोप थाना क्षेत्र के कलुंदिया गांव में बनास नदी से हो रहे अवैध बजरी दोहन पर पुलिस ने शनिवार सुबह छापा मारा, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. #BhilwaraNews #RajasthanNews #IllegalMining #SandMafia #BanasRiver #MangrolPolice #RajasthanPolice #CrimeAgainstEnvironment #MiningMafia