उदयपुर में 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया। इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉ. अजय मुरदिया की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें एसीजेएम-2 कोर्ट में प्रस्तुत किया। पेशी से पहले दोनों का मेडिकल करवाया गया। कोर्ट में बचाव पक्ष ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है, वहीं पुलिस रिमांड और न्यायिक हिरासत को लेकर बहस जारी है। देखिए कोर्ट परिसर से सीधी रिपोर्ट।