School Building Viral Video: राजस्थान के झालावाड़ में हुए हादसे के बाद शासन और प्रशासन हरकत में आया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हादसों से पहले जिम्मेदारों की नींद क्यों नहीं खुलती? प्रदेश में सैकड़ों स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान उनकी ओर नहीं गया है। चूरू में भी कई स्कूल जर्जर हालत में हैं। सिस्टम की अनदेखी के कारण स्कूल भवनों की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की नींद तब खुलती है जब बड़ा हादसा हो जाता है। #InfrastructureNeglect #JhalawarIncident #ChuruSchoolsInDanger #rajasthan #latestnews