3R Economy Forum in Jaipur: जयपुर में 3R इकोनॉमी फोरम में 38 देश के 200 से सदस्य अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे हैं. फोरम में रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल (3R) पर मंथन किया जाएगा. इसमें केंद्रीय मंत्री, सरकारी अधिकारी, शिक्षा विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. देशभर से भी 60 से अधिक शहरों के 300 से अधिक प्रतिनिधि इसका हिस्सा होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में ट्रीटेड वॉटर के लिए नई नीति तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों के जरिए नागरिकों को अनुप्रयोग की वस्तुओं के दान और उन्हें उपयोग की सुविधा दी जा रही है. #CMBhajanLalSharma #Rajasthan #Latestnews #3REconomyForuminJaipur #3REconomyForum #EconomyForum