Churu News: चूरू जिले से है जहाँ मूंग और मूंगफली के टोकन फिर से शुरू करने पर डप यूरिया और उपलब्धता को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया । अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में किसानों ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी की मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन देने की चेतावनी दी है । किसान नेताओं ने बताया की एमएसपी पंजीयन ने पोर्टल लंबे समय से बंद है और जब खुलासा होता है तो स्टॉक फुल दिखता है । इससे किसान पंजीयन नहीं कर पाते हैं वही बुआई का समय चल रहा है लेकिन डीएपी और यूरिया की भारी कमी है । अगर समय पर बुआई नहीं हुई तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा ।