राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नए जिले बनाए गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए. दूदू, केकड़ी और सांचौर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आप ही बताइए यह किस तरह से वाजिब है. बनाई कमेटी ने इसका अध्ययन किया है. कई जिले हैं, जिनकी मांग वाजिब भी है, वो जिले रहेंगे, बाकी जिलों को हम समाप्त करेंगे. जिन जिलों की जरूरत नहीं है वह जिले क्यों बना दिए गए. मैं सोचता हूं कि वहां के जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए तत्कालीन सरकार ने जिले बना दिए.