Top News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के 8.2 फीट लंबे करण सिंह जयपुर घूमने पहुंचे. उन्होंने नाहरगढ़ के वैक्स म्यूजियम में भ्रमण किया. अपने मित्रों के साथ मेरठ से आए करण ने म्यूजियम में प्रदर्शित विस्तृत विवरण और प्रतिमाओं को देखकर आश्चर्यचकित हुए, और प्रशंसा की. वे महाराणा प्रताप की प्रतिमा देखकर बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, "इतिहास में मेरी बहुत रुचि है. महाराणा प्रताप प्रेरणादायक हैं." #karansingh #tallman #rajasthannews #jaipurtourism #topnews #breakingnews