अमेरिका में नए साल की शुरुआत के महज 12 दिनों के भीतर ही भारतीय मूल के दो गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस गैंगवार में दो गैंगस्टरों की मौत का दावा किया जा रहा है. दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. वहीं विरोधी गैंग बलजोत और जस्सा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. साथ ही आगे की धमकियां भी दी है. #gangwarbetween #indiangangsters #indiangangstersinamerica #Gangwar in America,Lawrence Bishnoi,lawrence bishnoi gang latest news