रींगस से खाटू तक 17KM जनसैलाब, भव्य लाइटिंग से जगमगा रहा मंदिर

  • 11:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटू कस्बे में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला 31 अक्टूबर 2025 से विधिवत शुभारंभ हो गया है. बाबा श्याम के जन्मदिन को मनाने के लिए देशभर से लाखों भक्तों का खाटू धाम पहुंचना शुरू हो चुका है, जिससे पूरा क्षेत्र श्याममय हो गया है. भक्तों की भारी भीड़ के चलते खाटू के सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं खचाखच भर चुकी हैं. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रींगस से लेकर खाटू धाम तक 17 किलोमीटर की दूरी पर केवल श्याम भक्त ही श्याम भक्त नजर आ रहे हैं. #KhatuShyamJi #KhatuShyamMela #Janmotsav #RajasthanTourism #HinduFestival #Devotional #BabaShyam #Sikar #RajasthanNews #Pilgrimage

संबंधित वीडियो