45 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, 11 लाख की थी डील। Top News । Breaking । Dungarpur

  • 2:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2025

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई राजस्थान में लगातार जारी है. भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगातार नकेल कस रही है. इसके बावजूद भ्रष्टाचार करने से अधिकारी और कर्मचारी नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला डूंगपुर का है. जहां एसीबी की टीम ने एक बैंक मैनेजर को दलाल के साथ रिश्वत लेते ट्रैप किया है. बैंक मैनेजर लोन के लिए रिश्वत की डील की थी. लेकिन एसीबी ने जाल बिछाकर उसे ट्रैप कर लिया. वहीं अब एसीबी की टीम मैनेजर और दलाल से पूछताछ कर रही है. #ACBRaids #Dungarpur #BankManagerArrest #Bribe #RajasthanPolice #AntiCorruption #ACBAction

संबंधित वीडियो