चूरू से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां कॉलेज जा रही एक छात्रा पर जानलेवा हमला किया गया है. हमलावर ने पीछे से आकर छात्रा पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले का पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जो अब सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर युवती पर वार करता है और भागने की कोशिश करता है.