बाड़मेर के रेगिस्तान में ड्रग बनाने की गुप्त प्रयोगशाला का खुलासा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केमिकल जब्त किया. जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर धोरों में स्थित ढाणी में एक गुप्त ठिकाना बनाया हुआ था. यहां अवैध एमडी ड्रग तैयार किया जा रहा था. इस अवैध धंधे पर सदर थाना पुलिस ने दबिश देकर छापेमारी की. मौके से भारी मात्रा में एमडी ड्रग बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स, तैयार ड्रग और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस की पड़ताल में बात सामने आई है कि सदर थाना क्षेत्र के केरली गांव में पिछले कई दिनों से यह काम किया जा रहा था. #Barmer #DrugRaid #RajasthanNews #BreakingNews #MDDrug #CrimeNews #RajasthanPolice #DrugBust #BarmerPolice #LatestNews