Dummy Candidate से दिलावाया Exam, बना Senior Teacher, 2 साल से फरार आरोपी ऐसे चढ़ा SOG के हत्थे!

  • 2:30
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2026

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास कर चयनित हुए साइंस विषय के वरिष्ठ अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक को स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सम्पत लाल माली के रूप में हुई है, बता दें, सम्पत माली पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. #sog #rpsc #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #latestnews #viralvideo #dummycandidate

संबंधित वीडियो