Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने आईबी का फर्जी डीएसपी बनकर ठगी करने वाले एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों के साथ ठगी कर चुका है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चार लोगों से 20 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी युवक के पास भारत सरकार के नंबर वाली एक कार भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस युवक से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.