JCB से उल्टा लटकाकर युवक को बेरहमी से पीटा, डीजल-सीमेंट चोरी के शक में की बर्बरता

Rajasthan News: अजमेर संभाग के ब्यावर जिले में एक युवक को डंपर से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, डीजल और सीमेंट चोरी के शक में युवक लोहे की रॉड औप बेल्ट से पिटाई की गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. #RajasthanNews #Beawar #HumanRightsAbuse #FactoryOwner #DriverAbuse #JusticeServed #PoliceAction #ViralVideo #HumanityShamed #AbuseCase

संबंधित वीडियो